डिग्री गाउन पहनकर कॉलेज के छात्रों ने मोदी रैली स्थल पर बेचे पकौड़े

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 12:04 PM (IST)

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेंगलुरु में रविवार को हुई रैली स्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर कॉलेज के कुछ छात्रों के एक समूह ने पकौड़ा बेचा, हालांकि रैली से कुछ घंटे पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ दिया। नौकरी सृजन को लेकर प्रधानमंत्री के पकौडा संबंधी बयान के विरोध में छात्रों ने उनके रैली स्थल के निकट पकौड़ा बेचा। मोदी ने पैलेस ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करना था। इस ग्राउंड के पास स्थित महकरी सर्किल के पास छात्र आए तथा पकौड़ा बेचने और नौकरी सृजन संबंधी बयान का विरोध किया।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में उनसे जब अपर्याप्त नौकरी सृजन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि चैनल के स्टुडियो के बाहर अगर कोई पकौड़ा बेचकर प्रतिदिन 200 रुपए कमाता है तो उसे भी नौकरी के तौर पर माना जाना चाहिए। छात्रों ने वहां आने-जाने वालों तथा रैली में जा रहे लोगों को मोदी पकौड़ा, अमित शाह पकौड़ा तथा डा. येद्दि (कर्नाटक भाजपा प्रमुख बी.एस. येदियुरप्पा) पकौड़ा बेचा। बाद में पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News