रेलवे भर्ती परीक्षा के पैटर्न में सुधार करने को लेकर प्रदर्शन पर उतरे छात्र, किया पथराव

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 04:08 PM (IST)

पटनाः बिहार के विभिन्न जिलों में रेलवे की भर्ती परीक्षाओं के ढांचे में सुधार करने की मांग को लेकर छात्र रेलवे ट्रैकों पर उतर गए हैं। छात्रों की मांग है कि रेलवे में ग्रुप डी की बहाली में आईटीआई की अनिवार्यता को हटाया जाए। इसके अतिरिक्त उम्र सीमा को घटाने के फैसले को भी बदला जाए। 

अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने रविवार को रफीगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के परिचालन को बाधित किया। छात्रों ने इस दौरान पथराव और आगजनी भी की। छात्रों ने स्टेशन ग्राउंड में खड़ी सीओ, बीडीओ तथा पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा इसके जवाब में हवाई फायरिंग भी की गई लेकिन पुलिस इस बात से इनकार कर रही है। छात्रों द्वारा पथराव करने के क्रम में कई पुलिस अधिकारी घायल भी हुए हैं। सदर एसडीओ पुलिस बल के साथ रफीगंज स्टेशन पहुंचे और उन्होंने धारा 144 लागू कर दी। उन्होंने छात्रों को प्रदर्शन बंद कर घर लौटने को कहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News