Kerala: स्कूल के ओणम समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी छात्रों की तबीयत, कई बच्चे पड़े बीमार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में कोठमंगलम के एक निजी स्कूल के कई बच्चे गत सप्ताह ओणम उत्सव के जश्न के मौके पर बनाया भोजन खाने के बाद कथित रूप से बीमार पड़ गए। कोठमंगलम पुलिस ने बताया कि इस घटना का मंगलवार को पता चला और वह आज अभिभावकों के बयान दर्ज करेगी। एक अधिकारी ने कहा कि इसके बाद एक मामला दर्ज किया जाएगा और हम इसकी जांच करेंगे।'' कुछ अभिभावकों के अनुसार, जो बच्चे बीमार पड़े हैं उन्होंने स्कूल में उपलब्ध पानी पीया था। अधिकारी ने बताया कि कई छात्रों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अभी यह पता नहीं चला है कि कितने बच्चे बीमार पड़े हैं।

 

कुछ पीड़ित बच्चों के माता-पिता ने मीडिया को बताया कि उनके बच्चों की तबीयत पिछले हफ्ते से खराब है और घर तथा अस्पतालों में कई दवाइयां तथा इंजेक्शन दिए जाने के बावजूद वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं। एक अभिभावक ने कहा कि मेरे बच्चों को शनिवार (26 अगस्त) रात से बुखार था और जब बुखार नहीं उतरा तो हम उन्हें अस्पताल लेकर गए। वे अब भी कमजोरी महसूस कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News