14 साल की पढ़ाई में इस छात्र ने नहीं ली एक भी छुट्टी, बनाया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 12:32 AM (IST)

सूरत: आमतौर पर स्कूल न जाने और छुट्टी लेने के लिए बच्चे नए-नए बहाने बनाते हैं। ऐसे में शायद यकीन करना मुश्किल हो कि एक बच्चे ने कभी स्कूल से छुट्टी ही नहीं ली। गुजरात के इस छात्र ने सीनियर के.जी. से लेकर 12वीं क्लास तक एक भी छुट्टी नहीं ली और अब उसका नाम इंडिया वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।


मुझे स्कूल जाना अच्छा लगता है-
सूरत में रहने वाले भार्गव मोदी ने 14 साल तक एक भी दिन स्कूल से छुट्टी नहीं ली है। वह सभी 2906 दिन स्कूल में उपस्थित रहे। इसमें कोई दो राय नहीं कि भार्गव के माता-पिता और अध्यापकों को उन पर गर्व है। भार्गव जूनियर के.जी. से पी.आर. खाटीवाला विद्यासंकुल में पढ़ रहे थे। उन्होंने हाल ही में कॉमर्स के साथ 12वीं पास की है।भार्गव ने कहा, ‘‘मुझे स्कूल जाना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि रविवार की छुट्टी काफी है। मुझे ऐसा कभी नहीं लगा कि मुझे और छुट्टियां चाहिएं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News