''मैंने मां-पापा का सिर झुका दिया, प्लीज! मेरे मरने पर कोई रोए न''...whtasapp पर इमोशनल पोस्ट लिख छात्र ने किया सुसाइड

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 04:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पिता की लाइसेंसी गन से एक 21 साल के छात्र ने खुद को गोली माकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले छात्र ने whtasapp पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की। छात्र ने लिखा कि मेरे मरने पर कोई दुख न करे और न ही रोए। मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले मृतक छात्र के  रिश्तेदार ने बताया कि लखनऊ के एक कॉलेज में बी.कॉम के छात्र और अपनी माता-पिता के इकलौते पुत्र मानवेंद्र सिंह ने शनिवार को खुद को गोली मार ली। घायल अवस्था में मानवेंद्र को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

खुदकुशी करने से पहले छात्र ने whtasapp  पोस्ट में लिखा, ‘‘मेरे मरने पर कोई रोए न, यदि कोई रोता है तो मैं उसे सपने में आकर डराऊंगा। मैं अपने माता-पिता का सिर ऊंचा रखना चाहता था लेकिन नीचे झुका दिया। मैंने कुछ गलत नहीं किया और मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं हैं। सब कोई हंस कर विदा करें मुझको और किसी को कभी कुछ गलत बोला या गलत किया तो उसके लिए सॉरी।'' रीवा शहर के नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) सचिन्द्र प्रसाद ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अन्य अधिकारियों ने संभावना जताई कि छात्र ने पढ़ाई के तनाव में ऐसा कदम उठाया होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News