IIT-खड़गपुर में छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल के कमरे में फंदे से झूलता मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच
punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-खड़गपुर में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विभाग के चौथे वर्ष के एक छात्र ने छात्रावास के अपने कमरे में कथित रूप से खुदकुशी कर ली। संस्थान ने इस बारे में जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान आईआईटी खड़गपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के के किरण चंद्रा के रूप में हुई है। मृतक तेलंगाना के मेडक जिले का रहने वाला है। मृतक के पिता ने कहा, "आईआईटी में छात्रों के बीच इतना तनाव क्यों है? वह एक प्रोजेक्ट के कारण तनाव में था।"
आईआईटी खड़गपुर का बयान
आईआईटी खड़गपुर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि, "लगभग 7:30 बजे तक, के किरण चंद्रा अपने दो रूममेट्स के साथ अपने छात्रावास के कमरे में थे। बाद में अन्य दो छात्र शैक्षणिक गतिविधियों के लिए चले गए। इसके बाद लगभग 8.30 बजे, एलबीएस हॉल के साथी बोर्डर्स ने उनके कमरे को बंद पाया। दरवाजा जबरदस्ती खोला गया और चंद्रा को उसके कमरे में लटका हुआ पाया गया। सुरक्षा और अन्य छात्र उसे तुरंत बीसी रॉय टेक्नोलॉजी अस्पताल ले आए। डॉक्टरों के सभी प्रयासों के बावजूद किरण को लगभग 11:30 बजे मृत घोषित कर दिया गया।'
पुलिस कर रही पूछताछ
बयान में कहा गया है, आईआईटी खड़गपुर के छात्रों, कर्मचारियों और संकाय सदस्यों ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के चौथे वर्ष के छात्र के. किरण चंद्र के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।” छात्र के परिवार के सदस्य परिसर पहुंच गए हैं। चंद्र आईआईटी खड़गपुर परिसर के ‘लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) हॉल ऑफ रेजिडेंस’ में रहते थे। पुलिस मौत के मामले की जांच कर रही है ताकि मौत का कारण पता लगाया जा सके।