''नीतीश परीक्षा में कड़ाई की बात कह बिहार की मेधा का कर रहे अपमान ''
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 07:19 PM (IST)

पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में आए खराब परिणाम के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि परीक्षा में कड़ाई की बात कहकर सरकार बिहार की मेधा का अपमान कर रही है।
इस साल आईआईटी में नहीं जा सकेगें बिहार के छात्र
मोदी ने कहा कि इंटर के खराब परिणाम के लिए परीक्षा में कड़ाई किए जाने की बात कह कर सरकार बिहार के मेधावी छात्र-छात्राओं का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि खराब परिणाम के कारण जहां आठ लाख परीक्षार्थियों का एक साल बर्बाद हुआ है वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के छात्र इस साल न तो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में जा सकेंगे और न ही इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान संकाय की टॉपर खुशबू भी दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकेगी।
मूल्यांकन में बड़े पैमाने पर हुई धांधली
भाजपा नेता ने कहा कि परीक्षा में दो तिहाई छात्र इसलिए फेल हो गए क्योंकि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं की जांच प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से कराई गई जिन्हें इंटर की पढ़ाई का अनुभव नहीं था। इसके अलावा ओएमआर शीट और परीक्षा की कम्पूटराइज़्ड प्रक्रिया में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी एवं बारकोड के दुरुपयोग की भी शिकायत है।