Ghazipur: आवारा कुत्ते ने मचाया आतंक! 7 घंटे में 15 लोगों को काटा, गांव में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 12:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जहाँ एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने का मुद्दा गरमाया हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक आवारा कुत्ते ने 7 घंटे के अंदर 15 लोगों को काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
रात में हमला, कई जानवरों को भी बनाया शिकार
यह घटना गाजीपुर के देवकली, चकवलियां और सोन्हुली गाँवों की है। कुत्ते ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच अंधेरे का फायदा उठाते हुए लोगों पर हमला किया। हमले के शिकार हुए लोगों में सीताराम, रामसमुझ पासवान, गोगा अहमद, माधुरी मौर्या और आदित्य कुशवाहा जैसे कई ग्रामीण शामिल हैं। इसके अलावा, कुत्ते ने तीन गायों और कई बकरियों को भी अपना शिकार बनाया।
हमले के बाद सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली ले जाया गया, जहाँ उन्हें रेबीज का इंजेक्शन दिया गया। फिलहाल, प्रशासन और ग्रामीण मिलकर इस खूंखार कुत्ते की तलाश कर रहे हैं ताकि उसे पकड़ा जा सके और आगे किसी और पर हमला न हो।
दिल्ली में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
इस बीच, दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों पर लगे प्रतिबंध का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में फिर से गरमा गया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई ने 'कॉन्फ्रेंस फॉर ह्यूमन राइट्स (इंडिया)' की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस प्रतिबंध पर फिर से विचार करने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को 8 हफ्तों में आवासीय क्षेत्रों से हटाकर शेल्टर होम में भेजने का आदेश दिया था। कोर्ट ने इस काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।