Maha Kumbh 2025 : 1945 से हर कुंभ में स्नान करने वाली तारादेवी की कहानी वायरल

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 08:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाकुंभ 2025 में एक बुजुर्ग महिला, तारादेवी, जो 1945 से हर कुंभ में स्नान करने आती हैं, का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तारादेवी अपने बेटे से छिपकर महाकुंभ पहुंची हैं। महिला ने कुंभ के प्रति अपने प्रेम और इस लंबे सफर के बारे में बताया।

तारादेवी ने कहा कि वे 5 साल की उम्र से कुंभ में स्नान करने आ रही हैं और अब तक कभी भी कोई कुंभ नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि इस बार उनके बेटे ने सब्जी खरीदने जाना था, तो इस मौके का फायदा उठाकर वह कुंभ आ गईं। तारादेवी ने यह भी बताया कि उन्होंने घर में किसी से अपनी कुंभ यात्रा के बारे में नहीं बताया, केवल अपनी पोती को इसके बारे में बताया है।

तारादेवी ने बताया कि वे इस बार 1 महीने तक कुंभ में रहेंगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या घरवाले चिंता करेंगे, तो उन्होंने कहा कि घरवाले जानते हैं कि वे सुरक्षित रहेंगी।

इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी उम्र और उत्साह को लेकर कई प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूज़र ने लिखा, "दादी आपने दिल जीत लिया," जबकि एक और यूज़र ने कहा, "इस उम्र में इतना उत्साह देख कर मैं चकित हूं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News