दक्षिण कश्मीर में कासो के दौरान सेना पर पत्थराव

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 08:30 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिला के केल्लर क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ चलाए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सेना पर पत्थराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुई। हालांकि, किसी भी तरह के हताहत की जानकारी नहीं है। सूत्रों के अनुसार केल्लर के बटपुरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर सेना, पुलिस के एस.ओ.जी. और सी.आर.पी.एफ. ने घेराबंदी की।

इस दौरान सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया जिसके दौरान स्थानीय लोग विशेषकर युवक सडक़ों पर उतर आए और अभियान को बाधित करने के लिए सुरक्षाबलों पर पत्थराव किया। पत्थराव कर रहे लोगों को खदेडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। दोनो पक्षों के बीच झड़पें हुई, लेकिन किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं हैं।
अंतिम जानकारी मिलने तक गांव में आतंकियों के साथ किसी भी तरह के संपर्क की जानकारी नहीं थी और तलाशी अभियान और झड़पें जारी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News