Share News: निवेशकों के लिए खुशखबरी! ब्रोकरेज बोले - 11,000 के पार जा सकता है ये सुपरस्टार शेयर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 08:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शेयर बाजार में अगर कोई नाम लंबे समय से रिटर्न की गारंटी बनकर उभरा है, तो वह है बजाज फाइनेंस। देश की जानी-मानी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस इस साल अब तक के स्टॉक मार्केट परफॉर्मेंस में एक चमकते सितारे की तरह उभरी है। कंपनी के शेयरों में 2025 की शुरुआत से अब तक 33 प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखी गई है, जिससे निवेशकों की कुल संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है। इस साल अकेले 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जुड़ चुकी है।
बजाज फाइनेंस की यह वृद्धि सिर्फ तात्कालिक नहीं है, बल्कि इसका लॉन्ग टर्म ट्रैक रिकॉर्ड भी निवेशकों को भरोसा दिलाता है। कंपनी का मार्केट कैप अब 6 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है और यह अपने क्षेत्र की सबसे मजबूत कंपनियों में से एक बन गई है।
ब्रोकरेज हाउस दिखा रहे हैं भरोसा
कंपनी के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए कई बड़े ब्रोकरेज हाउस इसके भविष्य को लेकर बेहद आशावादी हैं। इनमें प्रमुख नाम एलारा कैपिटल, सीएलएसए और वेंचुरा सिक्योरिटीज का है। एलारा कैपिटल ने बजाज फाइनेंस के शेयर के लिए ₹11,161 का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने इसे ₹11,000 तक जाते देखने की बात कही है।
इसके अलावा, वेंचुरा सिक्योरिटीज ने हाल ही में बजाज फाइनेंस के शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग देते हुए इसे ₹10,205 तक का लक्ष्य दिया है। इन सभी ब्रोकरेज रिपोर्ट्स में एक कॉमन बात यही सामने आई है कि कंपनी की फंडामेंटल स्थिति मजबूत है और इसके पास ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं।
लंबे समय में चौंकाने वाला रिटर्न
बजाज फाइनेंस को एक मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाता है और इसके पीछे ठोस वजह भी है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 15 सालों में करीब 22,150 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। साल 2010 में इसका शेयर भाव मात्र ₹41.56 था, जो अब बढ़कर ₹9246.80 (22 अप्रैल 2025) हो गया है।
पिछले 10 वर्षों में भी कंपनी ने 2137 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल दिया है। और पिछले पांच वर्षों की बात करें, तो इस दौरान बजाज फाइनेंस का शेयर ₹1976 से बढ़कर ₹9200 के पार जा चुका है, जो कि 367 प्रतिशत से अधिक की छलांग है।
52-हफ्ते की चाल
बजाज फाइनेंस के शेयरों ने पिछले 52 हफ्तों में ₹9391.15 का उच्चतम स्तर छुआ है, जबकि इसका न्यूनतम स्तर ₹6376.55 रहा है। इस उतार-चढ़ाव के बावजूद, शेयर ने अपनी पकड़ बनाए रखी है और निवेशकों को निराश नहीं किया है।
बजाज फाइनेंस के शेयरों ने लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को वाकई करोड़पति बना दिया है।
-
15 साल में: 22,000% से ज्यादा का रिटर्न
-
10 साल में: 2,137% का जबरदस्त उछाल
-
5 साल में: 367% की बंपर तेजी – ₹1,976 से ₹9,200+ तक
इस दौरान शेयर ने ₹9391.15 का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर और ₹6376.55 का न्यूनतम स्तर छुआ।