Share Market: दिवाली पर शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद लेकिन चमके ये शेयर, देखें List
punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 03:58 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिवाली के मौके पर शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन कुछ खास शेयरों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस लिस्ट में कुछ टॉप गेनर्स में Shelter, Pharmaid, Arcfin-RE, KJMCFIN, KJMCCORP, और Asarfi के शेयर शामिल रहे।
इन शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला:
Shelter के शेयर में 20% की बढ़त हुई, जो 59.35 रुपये पर बंद हुआ।
Pharmaid भी 20% की तेजी के साथ 49.08 रुपये पर पहुंच गया।
Arcfin-RE ने 0.30 रुपये पर 20% की बढ़त दर्ज की।
KJMCFIN 105.05 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जिसमें 19.99% की वृद्धि हुई।
KJMCCORP में भी 19.99% का उछाल रहा, और यह 87.63 रुपये पर बंद हुआ।
Asarfi का शेयर 79.82 रुपये पर बंद हुआ, जो कि 19.99% की तेजी के साथ बंद हुआ।
ये सभी स्टॉक्स टॉप गेनर्स की सूची में रहे और इन्होंने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिलाया।