Share Market: दिवाली पर शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद लेकिन चमके ये शेयर, देखें List

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 03:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिवाली के मौके पर शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन कुछ खास शेयरों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस लिस्ट में कुछ टॉप गेनर्स में Shelter, Pharmaid, Arcfin-RE, KJMCFIN, KJMCCORP, और Asarfi के शेयर शामिल रहे।

इन शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला:

Shelter के शेयर में 20% की बढ़त हुई, जो 59.35 रुपये पर बंद हुआ।
Pharmaid भी 20% की तेजी के साथ 49.08 रुपये पर पहुंच गया।
Arcfin-RE ने 0.30 रुपये पर 20% की बढ़त दर्ज की।
KJMCFIN 105.05 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जिसमें 19.99% की वृद्धि हुई।
KJMCCORP में भी 19.99% का उछाल रहा, और यह 87.63 रुपये पर बंद हुआ।
Asarfi का शेयर 79.82 रुपये पर बंद हुआ, जो कि 19.99% की तेजी के साथ बंद हुआ।
ये सभी स्टॉक्स टॉप गेनर्स की सूची में रहे और इन्होंने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिलाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News