एसटीएफ और नारायणपुर पुलिस ने कार से पांच करोड़ रुपये जब्त किए, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और नारायणपुर पुलिस ने सोमवार को एक संयुक्त अभियान में शहर के न्यू टाउन इलाके में एक एसयूवी से पांच करोड़ रुपये की नकदी जब्त करके, इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह वाहन बीरभूम से आ रहा था और उसे एक गुप्त सूचना के बाद बरोमाथा मोड़ के पास रोका गया। तलाशी के दौरान, गाड़ी के अंदर नकदी रखी हुई मिली।'' उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अकरम खान और इमरान खान बीरभूम जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में नारायणपुर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और एसटीएफ ने जांच अपने हाथ में ले ली है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News