दिल्ली धमाके के बाद फरीदाबाद में बड़ा खुलासा, 2 गिरफ्तार, 50 किलो विस्फोटक बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 03:46 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में हुए भीषण धमाके के एक दिन बाद पड़ोसी हरियाणा के फरीदाबाद से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और करीब 50 से 60 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब राजधानी में हुए धमाके में 9 लोगों की मौत और कई के घायल होने की घटना से देशभर में अलर्ट जारी है।
फरीदाबाद में छापेमारी और बरामदगी
पुलिस ने फरीदाबाद के न्यू टाउन इलाके में छापेमारी की और दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और ज्वलनशील सामग्री मिली है।यह बरामदगी ठीक एक दिन बाद हुई जब पुलिस ने कश्मीरी मूल के डॉक्टर मुज़म्मिल शकील के दो किराए के कमरों से करीब 2,900 किलोग्राम विस्फोटक और अन्य संदिग्ध रासायनिक पदार्थ बरामद किए थे।
जैश और अंसार गैंग से जुड़े तार
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए डॉक्टर मुज़म्मिल शकील और अदील अहमद राठेर दोनों कश्मीर के रहने वाले हैं और कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गज़वत-उल-हिंद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े व्हाइट कॉलर मॉड्यूल का हिस्सा हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि यह मॉड्यूल जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सक्रिय था और इसके सदस्य शिक्षित और पेशेवर पृष्ठभूमि से थे।
जांच एजेंसियों की सतर्कता
दिल्ली धमाके के बाद से ही सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। एनआईए, एनएसजी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मिलकर इन घटनाओं की कड़ी जोड़ने में जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि फरीदाबाद में बरामद विस्फोटक सामग्री का संबंध दिल्ली धमाके की साजिश से हो सकता है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल जांच जारी है और किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
देशभर में हाई अलर्ट
दिल्ली धमाके और अब फरीदाबाद में मिले विस्फोटकों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। रेलवे स्टेशन, मॉल और सरकारी प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
