जम्मू कश्मीर के युवाओं को सेना की बेस्ट विश, पढ़ो-लिखो और नशे से दूर रहो

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 06:55 PM (IST)

श्रीनगर : भारतीय सेना द्वारा कश्मीर के बच्चों के लिए सद्भावना टूर का आयोजन किया गया। सेना ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना भी की है। चिनार कापर्स के कमांडर के जे एस डिल्लो ने युवाओं को हथियारों और नशे से दूर रहने को भी कहा। उन्होंने कहा, आप पढ़ो, लिखे पर नशे और बंदूक से दूर रहो। हमारी यही कामना है।


ले. जनरल डिल्लो ने कहा कि बच्चे पढ़ाई में नाक कमाएं और अपने शिक्षकों व अविभावकों का नाम रोशन करें ताकि देश उन पर गर्व कर सके। उन्होंने कहा कि इस टूर में युवाओं को दिल्ली और उसके आस-पास कई सारी जगहों पर घुमाया जाएगा। जम्मू कश्मीर के लिए यह अनुभव रहेगा कि बाकी के देश के बच्चे कैसे विकास कर रहे हैं। बच्चों को सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में विकसित होने में इसमें काफी मद्द मिलेगी। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि आपका अनुभव बहुत बढिय़ा रहेगा। आप देश का भविष्य हो और आने वाले दिनों में आपको यह टूर कुछ नया करने को मद्द करेगा।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News