आने वाली तीन बड़े हॉलीडे के मौके पर खुला रहेगा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी', जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 11:26 PM (IST)

गांधीनगरः गुजरात में नर्मदा जिले में एकतानगर स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' तथा समग्र परिसर को गांधी जयंती, गुरुनानक जयंती तथा क्रिसमस की छुट्टियों के दिन पड़ने वाले सोमवार को खुला रखने का निर्णय लिया गया है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अतिरिक्त कलेक्टर गोपाल बामणिया ने सोमवार को यहां बताया कि हर सोमवार को पर्यटकों के लिए बंद रखा जाता है। 

आगामी समय में सोमवार के दिन आ रहे सार्वजनिक अवकाशों में दो अक्टूबर गांधी जयंती, 27 नवंबर गुरु नानक जयंती तथा 25 दिसंबर क्रिसमस शामिल हैं। पर्यटक सार्वजनिक अवकाशों के दिन भी बड़ी संख्या में एकतानगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तथा अन्य पर्यटन स्थलों को देख सकें इस उद्देश्य से प्रशासन ने उपरोक्त तीनों सार्वजनिक अवकाशों के दिन सोमवार होने के बावजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिट परिसर को खुला रखने का निर्णय किया है। 

पर्यटक इन सार्वजनिक अवकाशों के दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे तथा एकतानगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी व अन्य पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। हालांकि सोमवार को जिन तीन दिनों में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर को खुला रखने का निर्णय किया गया है, उसके एवज़ में अगले दिन मंगलवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर बंद रहेगा। तद्अनुसार तीन अक्टूबर, 28 नवंबर तथा 26 दिसंबर मंगलवार को स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी परिसर पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News