जीवन और संघर्ष में से किसी एक को चुनना पड़े तो हम संघर्ष को चुनेंगेः शरद यादव

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 06:57 PM (IST)

पटनाः केंद्र सरकार द्वारा जदयू से बागी हो चुके नेता शरद यादव की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। इस पर यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है इसलिए हमको निशाना बनाया जा रहा है। 

यादव ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए वह डरने वालों में से नहीं हैं। अगर जान बचाने और संघर्ष में से उन्हें कुछ चुनना पड़ा तो वह संघर्ष को चुनेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर मोदी सरकार को धूल चटा सकती हैं। इस डर के चलते ही केंद्र सरकार सभी विपक्षी पार्टियों को निशाना बना रही है। 

शरद यादव ने कहा कि जदयू और पार्टी के चिन्ह को छीन लेना, उन्हें राज्यसभा में जदयू के नेता पद से हटा देना इस बात का सबूत है कि सरकार उनके खिलाफ है। सरकार किसी भी कीमत पर सभी विपक्षी पार्टियों को नष्ट कर देना चाहती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News