रूपा गांगुली का बयान- ममता के मंत्रियों के लिए जेल में कम पड़ेगी जगह

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर तंज कसा। नारद स्टिंग मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद रूपा गांगुली ने कहा कि सीएम को अब अपनी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों के लिए जेल बनवाने शुरू कर देना चाहिए। संसद के बाहर गांगुली ने व्यंगात्मक ढंग से कहा कि मुख्यमंत्री ने वक्तव्य में कहा कि वह फैसले का स्वागत करती हैं, फैसले का स्वागत करने भर से क्या होगा। 30-40 लोगों के लिए जेल बनाई जाए।

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सब कुछ सामने आएगा और जेलों में जगह भी कम पड़ जाएगी। जेल उनके बड़े मंत्रियों और नेताओं के लिए होगी, पांच सितारे जेल बनाने चाहिए। मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने नारद स्टिंग ऑपरेशन में सीबीआई जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सीबीआई जांच का आदेश कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दिया था। ममता बनर्जी ने शीर्ष अदालत के आदेश को सकारात्मकबताया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News