राजद नेता का बयान, 2019 में राहुल के नेतृत्व में चुनाव लड़ना अभी तय नहीं

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 03:33 PM (IST)

पटना: राहुल गांधी के कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद राजद ने अपना बयान जारी किया है। राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम सबसे पहले विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एक मंच पर एकत्रित करना चाहते हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में 2019 में चुनाव लड़ने का निर्णय बाद में लिया जाएगा। 

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यूपीए के सभी घटक मिलकर यूपीए के चेयरपर्सन के नाम पर विचार करेंगे। उसके बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि किसके नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ा जाए।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी इससे पहले राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता सभी विपक्ष पार्टियों को एकजुट करना होनी चाहिए। उसके बाद यूपीए के अध्यक्ष पद का चयन होगा।

बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान संभाली है। इससे पहले 19 सालों से सोनिया गांधी पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News