जया जेटली का बयान, CM का लोकतांत्रिक व्यवहार निदंनीय है

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्ली/ पटना: समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अंदर क्षमता तो है लेकिन उनका लोकतांत्रिक व्यवहार निंदनीय है।

जया जेटली ने बुधवार को अपनी किताब लाइफ अमंग स्कॉर्पिअयंस के विमोचन के मौके पर कहा कि एक समय था जब मैं सोचती थी कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है और वह प्रशासनिक रूप से सक्षम हैं, लेकिन नीतीश के साथ काम करने पर पता चला कि वह टीम के साथ काम करने में सक्षम नहीं हैं और उनमें मानवता की कमी है। 

बता दें कि जॉर्ज फर्नांडीस और नीतीश कुमार ने 1994 में समता पार्टी बनाई थी। वर्ष 2003 में पूरी पार्टी का जदयू के साथ विलय हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News