एमपी के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का विवादित बयान आया सामने, कहा- देश की सेना प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक बयान दिया है, जो अब खूब चर्चा और विवाद का विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने महिलाओं और बच्चों से धर्म पूछकर गोली मारी, जिससे देश में गुस्सा और तनाव का माहौल था। इसके साथ ही देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि पूरा देश और देश की सेना प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है। यह बयान उन्होंने जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिया था।
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी को धन्यवाद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक और साहसिक कार्रवाई को लेकर देवड़ा ने आभार जताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवादियों को कड़ा जवाब दिया है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से तालियां बजवाकर प्रधानमंत्री की प्रशंसा भी करवाई।
सेना के प्रति कथित अपमान, विपक्ष ने किया घेराव
देवड़ा के बयान के इस हिस्से को लेकर राजनीतिक दलों और रक्षा विशेषज्ञों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि सेना की वीरता और बलिदान को सिर्फ प्रधानमंत्री की छवि से जोड़ना गलत है। सेना के जवानों के बलिदान को सम्मान देना जरूरी है, लेकिन इसे इस तरह राजनीतिक भाषा में व्यक्त करना अनुचित और अपमानजनक माना जा रहा है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने देवड़ा से सार्वजनिक माफी की मांग की है और राज्यपाल को भी शिकायत भेजी है कि उनका बयान राष्ट्र की सुरक्षा भावना के खिलाफ है।
बीजेपी के लिए बढ़ती मुश्किलें
यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी के किसी नेता ने इस तरह विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह के कुछ बयान चर्चा में रह चुके हैं। अब उप मुख्यमंत्री के इस बयान से बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पार्टी के कुछ नेता देवड़ा का बचाव करते हुए कहते हैं कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया है और उनका मकसद सेना का अपमान करना नहीं था।
विपक्ष की प्रतिक्रिया और मांगें
विपक्षी दलों ने इस बयान को गंभीर मानते हुए इसे सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। उनका कहना है कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को सेना के बलिदान को इस तरह कमतर नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में सेना की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और उसे राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए। कांग्रेस ने जगदीश देवड़ा से माफी मांगने और बयान वापस लेने की अपील की है।
बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि देवड़ा का बयान गलत तरीके से तोड़ा-मरोड़ा गया है। उनका कहना है कि उप मुख्यमंत्री का उद्देश्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व को सम्मानित करना था, न कि सेना का अपमान। पार्टी का कहना है कि वह देश की सेना का पूरा सम्मान करती है और हमेशा उनकी वीरता को सम्मान देती रहेगी।
जनता और सोशल मीडिया पर बहस
डिप्टी सीएम के इस बयान पर सोशल मीडिया पर भी भारी बहस देखने को मिली है। कई लोग इसे सेना का अपमान मान रहे हैं तो कुछ ने इसे राजनीतिक बयानबाजी करार दिया है। कई युवा और पूर्व सैनिक भी इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसमें सेना की गरिमा बनाए रखने की अपील की गई है।