स्टेट टैक्स विभाग की प्रवर्तन शाखा ने देर रात चलाया अभियान, टैक्स चोरी करने वालों पर कसी लगाम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 12:35 PM (IST)

पुंछ  (धनुज) : रविवार देर रात जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टेट टैक्स विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाते हुए टैक्स चोरी कर सामान की आपूर्ति करने वाले वाहनों पर लगाम कसी।

 

स्टेट टैक्स कमिश्नर रश्मि सिंह के दिशानिर्देश पर जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के प्रवेशद्वार भिम्बरगली में एस.टी.ओ. आशिक रफीक मलिक की अध्यक्षता में गठित विशेष दस्ते ने नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की और वाहनों में रखे सामान एवं उसके पक्के तथा ई-वे बिल खंगाले। विशेष दस्ते ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुंछ की ओर आ रहे एक ट्रक को रोका, जिसमें तंबाकू उत्पादन थे। जांच करने पर विभागीय दस्ते ने काफी त्रुटियां पाईं और और टैक्स में चोरी पाई तथा उक्त वाहन को 2 लाख 61 हजार का जुर्माना किया गया। 

 


इसी दौरान एक वाहन को रोककर जांच की गई तो उसमें बिना ई-वे बिल के मोबाईल फोन बरामद किए गए। उक्त वाहन को भी जुर्माना किया गया। एस.टी.ओ. रफीक मलिक ने वाहन चालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी वाहन टैक्स चोरी के मामलों से बचें और विभाग एवं सरकार द्वारा टैक्स संबंधी बनाए गए सभी नियमों का पूरी तरह पालन कर कड़ी कार्रवाई से बचें। अधिकारी ने आगे कहा कि विभाग टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने सभी व्यापारियों, माल ढोने वाले वाहनों से भी सहयोग की कामना की।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News