खाकी पैंट, कमल का फूल और सिर पर मणिपुरी टोपी... नए लुक में नजर आएंगे संसद भवन के कर्मचारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर को नई संसद भवन में विधिवत पूजा के साथ सदन की कार्यवाही चलेगी। सत्र की शुरूआत पुराने संसद भवन में होगी और नए भवन में समापन होगा। इसी बीच संसद भवन के कर्मचारियों के ड्रेस को लेकर बड़ा बदलाव किया जा रहा है। संसद भवन में मार्शल अब सफारी सूट की जगह क्रीम रंग का कुर्ता और पैजामा पहने हुए नजर आएंगे। 
PunjabKesari
नए ड्रेस में नजर आएगा स्टाफ
सूत्रों के अनुसार, संसद भवन के स्टाफ की पोशाक भी बदली हुई नजर आने वाली है। संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई पोशाक डिजाइन की गई है। कर्मचारियों के लिए नई पोशाक को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यानि निफ्ट ने डिजाइन की है। इसके तहत सचिवालय के कर्मचारियों का बंद गला सूट से बदल कर मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट कर दी जाएगी। उनके शर्ट भी गहरे गुलावी रंग के होंगे, जिन पर कमल का फूल बना होगा और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे। 
PunjabKesari
अब मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे
इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा के मार्शल की ड्रेस में भी बदलाव किया जा रहा है। अब वे मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे। संसद भवन के सुरक्षा कर्मचारियों की ड्रेस में भी बदलाव किया गया है।अब तक वे सफारी सूट पहनते आए हैं। इसके बजाए उन्हें सैनिकों की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस दी जाएगी। 
PunjabKesari
बता दें कि, 18 सितंबर को पहले दिन पुराने संसद भवन में ही बैठक होगी। इस बैठक में वर्तमान संसद भवन के निर्माण से लेकर अब तक की यादों को लेकर चर्चा की जाएगी। दूसरे दिन पूजा-अर्चना के बाद नए संसद भवन में प्रवेश होगा और दोनों सदनों की संयुक्त बैठक भी हो सकती है। 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले इस सत्र का एजेंडा क्या होगा अभी तक इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News