Video: कैमरे के सामने खुलेआम अश्लीलता, किसी ने उतारी पैंट तो किसी ने... इस रियलिटी शो में उड़ी मर्यादा की धज्जियां
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 02:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क। ओटीटी प्लेटफॉर्म 'उल्लू' पर प्रसारित हो रहा रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' इन दिनों जबरदस्त विवादों में घिरा हुआ है। शो के हालिया एपिसोड में दिखाई गई अश्लील सामग्री ने दर्शकों को आक्रोशित कर दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस शो को बैन करने की मांग उठ रही है।
संसद तक पहुंचा मामला
राज्यसभा सांसद और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता परोसी जाने का मुद्दा संसद की स्थायी समिति में उठाया है। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा है कि 'उल्लू' और 'ऑल्ट बालाजी' जैसे प्लेटफॉर्म अश्लील सामग्री दिखाने के बावजूद प्रतिबंधों से कैसे बच जाते हैं।
वहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैंने समिति में ये सवाल उठाया है कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी जैसे प्लेटफॉर्म अश्लील सामग्री के बावजूद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से कैसे बच निकले हैं। मैं अभी तक उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं।"
वीडियो क्लिप्स ने मचाया हंगामा
'हाउस अरेस्ट' शो 'उल्लू' ऐप पर बिग बॉस की तर्ज पर बनाया गया एक रियलिटी शो है। इसमें प्रतिभागियों को एक घर में बंद किया जाता है और उनकी हर गतिविधि को कैमरों के जरिए रिकॉर्ड किया जाता है। हाल ही में शो की कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जिसमें प्रतियोगी कैमरे के सामने सेक्स की पोजिशन समझाते और कपड़े उतारने की प्रतियोगिता में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। कुछ प्रतियोगियों ने अपनी पैंट और ब्रा तक उतार दी जिसके बाद शो पर अश्लीलता फैलाने के गंभीर आरोप लगने लगे।
एजाज खान भी आलोचना के घेरे में
इस विवादित शो के होस्ट एजाज खान जो बिग बॉस सीजन 7 में सेकंड रनर-अप रह चुके हैं भी सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना का शिकार हो रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि एजाज को ऐसे अश्लील शो का हिस्सा नहीं बनना चाहिए था।
अश्लीलता पर कब लगेगी रोक?
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील सामग्री की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं और 'हाउस अरेस्ट' शो ने एक बार फिर इस मुद्दे को राष्ट्रीय चर्चा में ला दिया है। अब देखना यह है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है।