SSC CHSL Tier 1 Result 2025: जनवरी के अंत में आ सकता है रिजल्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 05:40 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित SSC CHSL परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आने वाली है। CHSL Tier 1 Result 2025 को लेकर इंतजार अब अंतिम चरण में है और माना जा रहा है कि आयोग जल्द ही परिणाम घोषित कर सकता है। रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रोल नंबर-वाइज मेरिट लिस्ट, कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स और टियर 2 के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी।
SSC CHSL Tier 1 Result 2025 कब आएगा?
SSC ने CHSL टियर 1 परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था। इसके बाद आयोग ने 8 दिसंबर 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर आपत्तियां 11 दिसंबर 2025 तक आमंत्रित की गई थीं।
अब फाइनल आंसर की पर प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणाम जारी होने की तैयारी अंतिम चरण में बताई जा रही है। ताजा अपडेट्स और पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो SSC CHSL Tier 1 Result जनवरी 2026 के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक आयोग की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।
SSC CHSL Tier 1 Result 2025 ऐसे करें चेक
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आसानी से अपना स्टेटस देख सकते हैं:
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Result या Candidate’s Corner सेक्शन पर क्लिक करें।
- SSC CHSL Tier-I Examination 2025 Result लिंक को खोलें।
- रिजल्ट PDF डाउनलोड करें।
- PDF में Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें।
- यदि रोल नंबर लिस्ट में है, तो आप Tier 2 परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
स्कोरकार्ड और कटऑफ से जुड़ी जानकारी
रिजल्ट PDF के साथ-साथ SSC उम्मीदवारों का डिटेल्ड स्कोरकार्ड भी जारी करेगा। इसमें सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स, कुल अंक और क्वालिफाइंग स्टेटस दर्ज होगा। कैटेगरी-वाइज कटऑफ मार्क्स भी अलग से जारी किए जाएंगे, जिससे अभ्यर्थियों को अपने प्रदर्शन का सही आकलन मिल सकेगा।
आगे क्या? Tier 2 परीक्षा की तैयारी शुरू करें
कुल पद: लगभग 3131 (LDC, JSA, PA, SA, DEO सहित)
अगला चरण: SSC CHSL Tier 2 परीक्षा
संभावित तारीख: मार्च–अप्रैल 2026
जो उम्मीदवार टियर 1 में सफल होंगे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी किए टियर 2 की तैयारी शुरू कर दें।
