कश्मीर राजमार्ग पर यातायात शुरू , श्रीनगर-लेह रोड पर हिमपात

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 11:20 AM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोडऩे वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात भूस्खलन के कारण कई घंटे यातायात बाधित होने के बाद फिर से शुरू कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने आज  बताया कि श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनमार्ग और जोजिला के बीच फिर से हिमपात के कारण यातायात में देरी हुई। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां को जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ को जोडऩे वाली 86 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक मुगल रोड पर यातायात शुरू करने की अनुमति पर फैसला बाद में लिया जाएगा क्योंकि कड़ाके की ठंड के कारण सुबह और शाम के समय सडक़ पर फिसलन होती है।


उन्होंने बताया कि रामसू क्षेत्र में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात भूस्खलन के कारण यातायात बंद कर दिया गया था। हालांकि इसके रखरखाव के लिए जिम्मेदार सीमा सडक़ संगठन(बीआरओ) ने तुरंत अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया और कई घंटो बाद यातायात फिर शुरू किया गया। अधिकारी ने बताया कि हल्के वाहन दोनों ओर से चलेंगे, जबकि भारी वाहनों को आज श्रीनगर से जम्मू के बीच चलने की अनुमति है। । उन्होंने कहा कि लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर से जोडऩे वाले श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर से हिमपात के कारण आज यातायात शुरु करने में देरी हुई। लद्दाख से कश्मीर के बीच एक तरफ यातायात की अनुमति सुबह के समय और यहां से लेह के लिए दोपहर बाद प्रत्येक दिन यातायात की अनुमति दी जाती हैं ताकि जोजिला के पास यातायात जाम या किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News