नए साल पर पुरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हजारों भक्त
punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 10:51 PM (IST)
नेशनल डेस्कः पुरी में नव वर्ष का जश्न मनाने और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने के लिए हजारों लोगों के उमड़ने पर बुधवार को सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए।
पुरी के पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह ने बताया कि बुधवार रात और बृहस्पतिवार को 3.5 लाख से ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद को देखते हुए प्रशासन ने नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए करीब 70 प्लाटून (2,100 जवान) तैनात किए हैं, 300 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और समुद्र तट पर करीब 300 लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं।
#WATCH | Puri, Odisha: On New Year's Eve, devotees gather at the Shri Jagannath Temple. pic.twitter.com/gVJXcxAS9H
— ANI (@ANI) December 31, 2025
जिले के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता क्योंकि इस साल की रथ यात्रा के दौरान बड़ी गड़बड़ियां हुई थीं।'' उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर इंतज़ाम किए गए हैं क्योंकि कई भक्त नए साल की शुरुआत भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के दर्शन से करना चाहते हैं।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने कहा कि बृहस्पतिवार को सुबह दो बजे से मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। पाधी ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के लिए मंदिर के दरवाज़े रात 11 बजे से सुबह दो बजे तक बंद रहेंगे।
पुरी के जिला अधिकारी दिव्य ज्योति परिदा ने इस मंदिर शहर में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां चार जनवरी तक रद्द कर दी हैं और उनसे भीड़ तथा यातायात का प्रबंधन करने में प्रशासन की मदद करने की अपील की है।
