कठुआ में जिला युवा सेवाएं एवं खेल कूद विभाग द्वारा खेल मुकाबलों का आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 11:15 PM (IST)

कठुआ : जिला युवा सेवाएं एवं खेल कूद विभाग द्वारा खेल मुकाबलों का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ विभाग के निदेशक सुभाष चंद्र ने किया। उनके साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान खेले गए कबड्डी के मुकाबलों में गल्र्स में हीरानगर जाने की टीम ने मढ़ीन जोन की टीम को हराया। जबकि ब्वॉयज में बरनोटी जोन ने कठुआ जोन को शिकस्त दी। निदेशक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विभाग खिलाडिय़ों की बेहतरी और उन्हें बेहतर सुविधाएं देने को लेकर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शारीरिक शिक्षक भी हैं जबकि उनका भी प्रयास है कि समय समय पर खेलों में रुचि रखने वालों को प्रशिक्षण दिया जाए और इसी मकसद को लेकर विभाग प्रयास कर रहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News