बडगाम आतंकी हमले में SPO शहीद, घायल भाई ने भी तोड़ा दम...अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब
punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 03:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों की गोलीबार में घायल हुए एक विशेष पुलिस अधिकारी के भाई की रविवार को यहां एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आतंकवादियों ने शनिवार को विशेष पुलिस अधिकारी इशफाक अहमद की बडगाम में उनके आवास के पास गोली मार कर हत्या का दी थी। इस घटना में उनके भाई उमर जान को भी गोलियां लगी थीं। उन्होंने बताया कि उमर को बेमीना के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।
वहीं शहीद SPO और उनके भाई की अंतिम विदाई में जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान सभी की आंखों में पानी और चेहरे पर मायूसी थी। बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग दोनों भाईयों के आखिरी दीदार के लिए आए हुए थे। सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कायरतापूर्ण कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आतंकियों और उनके समर्थकों को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। घटना में शहीद हुए एसपीओ के परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति है।