दिल्ली हवाई अड्डे पर खड़े स्पाइसजेट के विमान में लगी आग, फायर अलार्म बजने के बाद उठने लगी आग की लपटें

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 08:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली हवाई अड्डे पर खड़े स्पाइसजेट के एक विमान क्यू400 के इंजन में मंगलवार शाम को आग लग गई, लेकिन इस घटना में विमान और रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें विमान से आग की लपटें उठती नजर आ रही हैं। स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात 8 बजे एक अग्नि चेतावनी प्रणाली के जरिये क्यू400 विमान के इंजन में आग लगने की तब सूचना मिली जब उसे रख-रखाव के लिए खड़ा किया गया था। 

 उन्होंने बताया कि आग मौके पर मौजूद अग्निशमन उपकरणों से बुझा दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि एहतियात के तौर पर दमकल दस्ते को भी बुलाया गया और इस हादसे में विमान एवं रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं। विमानन कंपनी के मुताबिक क्यू400 विमान में 78 से 90 यात्री बैठ सकते हैं। 
 
 स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि 25 जुलाई की रात 8 बजे घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर Q400 विमान का मेंटेनेंस चल रहा था। तभी प्लेन के इंजन संख्या 1 का फायर अलार्म बजने लगा और प्लेन से लपटें उठने लगीं। वहीं इस घटना के बाद DGCA ने स्पाइसजेट के विमानों की निगरानी बढ़ा दी। DGCA ने एक बयान जारी कर कहा कि पूरे भारत में 11 जगहों पर बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर DHC Q-400 विमानों के बेड़े की जांच की गई है। कुल 23 विमानों के बेड़ों का निरीक्षण किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News