गांधी परिवार की SPG सुरक्षा में बदलाव, अब साए की तरह साथ रहेंगे अधिकारी

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने गांधी परिवार को मिली स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन ग्रुप (SPG) सुरक्षा को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी नए दिशा-निर्देश के मुताबिक गांधी परिवार के किसी भी सदस्‍य के विदेश यात्रा पर जाने के दौरान पूरे समय उनके लिए एसपीजी सुरक्षा अनिवार्य रहेगी। सरकार ने कहा कि अगर वे लोग एसपीजी को साथ लेकर नहीं जाते हैं तो उनकी यात्रा को रद्द भी किया जा सकता है। बता दें कि मौजूदा समय में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को एसपीजी सुरक्षा मिली है।

PunjabKesari

बता दें कि अब तक एसपीजी सुरक्षाकर्मी पहले विदेशी डेस्टिनेशन तक ही गांधी परिवार के साथ जाते थे, इसके बाद गांधी परिवार के सदस्‍य अपनी निजता का हवाला देकर सभी सुरक्षाकर्मियों को वापस भारत भेज देते थे। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के भी विदेश दौरे पर जाने की खबर है। पहले बताया जा रहा था कि वह बैंकॉक गए हैं लेकिन अब कहा जा रहा है कि वे कंबोडिया गए हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News