दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने BEST बस को मारी टक्कर, 1 की मौत, 4 घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के दादर इलाके में एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर के बेस्ट की एक बस और दो अन्य वाहनों से टकरा जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार को रात लगभग 11.30 बजे हुई, जब बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) उपक्रम की ‘वेट-लीज' बस वर्ली डिपो से प्रतीक्षा नगर की ओर जा रही थी। अधिकारियों के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही बस दादर प्लाजा बस स्टॉप पर पहुंची, शिवाजी पार्क की ओर जा रहे तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने बस के दाहिनी ओर के अगले पहिये पर टक्कर मार दी। इससे बस बाईं ओर मुड़ गई और बस स्टॉप पर खड़े यात्री तथा पैदल चलने वाले उसकी चपेट में आ गए। इस घटना में बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारी ने आगे बताया कि टेंपो ट्रैवलर ने इसके बाद एक टैक्सी और अन्य एक यात्री कार को भी टक्कर मारी, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

बस कंडक्टर और स्थानीय पुलिस ने सभी घायल व्यक्तियों को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा संचालित सायन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 37 वर्षीय एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान शहाबुद्दीन के रूप में हुई है। चार अन्य घायलों में एक महिला शामिल है। अधिकारी ने बताया कि शिवाजी पार्क पुलिस थाने में टेंपो ट्रैवलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है कि दुर्घटना के समय वह शराब के नशे में तो नहीं था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News