इंदौर-पटना ट्रेन हादसा: विशेष ट्रेन यात्रियों को ले जाएगी पटना

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 10:45 PM (IST)

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि कानपुर ग्रामीण इलाके में रविवार को तड़के दुर्घटना की शिकार हुई इंदौर-पटना एक्सप्रेस के यात्रियों को पटना ले जाने के लिए विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया है। हर मुमकिन सहायता की पेशकश करते हुए उन्होंने कहा कि जान के नुकसान से उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक भोजन के 4000 डिब्बे, 2000 पानी की बोतलें, 1500 कप चाय यात्रियों को निशुल्क दिए गए।
 

उन्होंने कहा कि यात्रियों को कानपुर से पटना ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया है। प्रभु शाम में घटनास्थल पहुंचे और घायलों से मिलने अस्पताल गए।  गहरा शोक प्रकट करते हुए प्रभु ने कहा कि रेलवे बोर्ड विशेष प्रकोष्ठ राहत प्रयासों सहित सभी इंतजामों का समन्वय कर रहा है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया कि मैं निजी तौर पर राहत और बचाव अभियानों की निगरानी कर रहा हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News