रक्षाबंधन पर डाक विभाग की स्पेशल सर्विस, दुनिया के किसी भी कोने में बैठे भाई को सुरक्षित मिलेगी राखी

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाने वाला है। कई बहनें  ऐसी भी हैं, जो किसी कारण से अपने भाइयों के साथ यह त्यौहार नहीं मना सकतीं। एक- दूसरे से दूर होने की वजह से अपने भाइयों को राखी भेजते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने रक्षाबंधन को देखते हुए स्पेशल बॉक्स सेवा शुरू की है। इसके साथ ही स्पेशल बैग तैयार किए जाएंगे, जिससे आपकी राखी सुरक्षित पहुंचेगी ।  

PunjabKesari

मिलेगी ये सुविधा- 

इन लिफाफों में पैक राखियों में बारिश का पानी नहीं जाएगा और न ही राखी खराब होगी। वहीं बॉक्स में बहन राखी के साथ मिठाई और सामान भी रखकर भाई को भेज सकती है। यह सर्विस अलवर सहित देश के सभी डाकघर और उप डाकघर पर उपलब्ध होगी ।   

देना होगा इतना चार्ज- 

अलवर हेड पोस्ट ऑफिस के हेड पोस्ट मास्टर राम खिलाड़ी का कहना है कि इस बॉक्स का चार्ज 30 रुपए और बड़े लिफाफे का 15 रुपए और छोटे रुपए का चार्ज 10 रुपए होगा।  वहीं दूरी और वजन के हिसाब से डाक से भेजने का खर्चा देना होगा।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News