बदल रहे स्पेन के राजनीतिक समीकरण, भारत ने  जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 10:42 AM (IST)

मैड्रिडः बेशक राजनीतिक उठापटक के बाद कैटेलोनिया  स्पेन से  विभाजित होकर अलग देश बन गया लेकिन आजादी की घोषणा के चंद घंटों के बाद ही  इस घटनाक्रम में उस समय नया मोड़ आ गया जब स्पैनिश सरकार ने इसका चार्ज संभालने की घोषणा कर दी। एक आधिकारिक राज्य बुलेटिन के अनुसार  स्पेन के उप प्रधान मंत्री सोरया सेनज डी सांतामारिया को कैटलोनिया का नियंत्रण सौंप दिया गया है।

स्पेन ने कैटेलोनिया को आजाद देश मानने से इंकार कर दिया है। स्‍पेन के बदलते राजनीतिक समी‍करणों के बीच भारत की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। इसमें साफ कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक अपने पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, रुपए और अपने जरूरी दस्‍तावेजों को संभालकर रखें। इसके अलावा स्‍पेन की राजधानी मैड्रिड में मौजूद भारतीय एंबैसी के मुताबिक हाल के कुछ समय में स्‍पेन में खासतौर पर बर्सिलोना और मैड्रिड में विदेशियों से छीनाझपटी की वारदातें बढ़ी हैं।

लिहाजा दूतावास की तरफ से कहा गया है कि सभी भारतीय मैट्रो और बस में अपनी जरूरी चीजों को खासा ध्‍यान रखें। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर भी अपने आस-पास की स्थिति पर निगाह रखें। इस एडवाइजरी में तो यहां तक कहा गया है कि यहां मौजूद क्रिमनल अधिकतर इंग्लिश में बात करते हैं जो पुलिस के लिए एक बड़ी समस्‍या है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News