हुमायूं का मकबरा देखने पहुंची दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 08:09 PM (IST)

नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सुक सोमवार को हुमायूं का मकबरा देखने पहुंची। उन्होंने कहा कि अगली बार भारत के दौरे पर वह ताजमहल का भी दीदार करेंगी। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई - इन और उनकी पत्नी कल भारत के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर देश पहुंचे।

PunjabKesari

मुगल शासक हुमायूं की पत्नी हामिदा बानो बेगम द्वारा बनवाए गए इस मकबरा परिसर में सुक करीब 45 मिनट तक रहीं। परिसर में विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए सुक कुछ जगहों पर रूकीं और मुख्य मकबरे की वास्तुकला का जायजा लिया।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘ इस बार हमारे पास कम समय था इसलिए ताज नहीं देख पाए। लेकिन मुझे पता है कि हुमायूं के मकबरे से ही ताजमहल के निर्माताओं को प्रेरणा मिली थी। इसलिए अगली बार मैं ताजमहल देखने जरूर जाउंगी।’’                         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News