पहले किया बेहोश, फिर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम; बेटों और बहू ने मिलकर पिता को दी दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 01:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के सिसोला बुजुर्ग गांव में 30 अगस्त को गुलफाम नामक व्यक्ति का शव घर में मिला था। मामले में उसकी दूसरी पत्नी गुलिस्ता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया और मृतक के दोनों बेटों और बहू को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: 3, 4, 5, 6, 7 सितंबर तक होगी भीषण बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

कैसे हुई हत्या?

पुलिस के अनुसार, 30 अगस्त की रात लगभग ढाई से तीन बजे के बीच गुलफाम के बेटे अर्सलान, फरदीन और बहू शहजादी ने साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने गुलफाम को पहले कोल्डड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई। जब वह बेहोश हो गया तो रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों आरोपी बिना किसी डर के अपने घर जाकर सो गए।

यह भी पढ़ें - 'तो टैरिफ वापस लेना पड़ सकता है', ग्लोबल टैरिफ पर ट्रंप का बड़ा बयान

हत्या की वजह

जांच में सामने आया कि गुलफाम पहली पत्नी सीमा को अक्सर प्रताड़ित करता था। उसकी सही देखभाल न होने के कारण सीमा की मौत हो गई। इसके बाद गुलफाम ने दूसरी शादी गुलिस्ता से कर ली और सिर्फ दूसरी पत्नी और उसके बच्चों की परवरिश करता था। इतना ही नहीं, वह अपनी जमीन बेचकर दूसरी पत्नी की बेटी की शादी करने की योजना भी बना रहा था। इसी बात से नाराज होकर पहली पत्नी के बेटों और बहू ने हत्या की योजना बनाई।

पुलिस की कार्रवाई

मेरठ के SP देहात राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना की गहन जांच की और इस हत्याकांड की परतें खुलीं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रस्सी बरामद कर ली है। फिलहाल, आरोपी अर्सलान, फरदीन और शहजादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News