ED के नोटिस पर बोले अभिषेक मनु सिंघवी, सोनिया गांधी होंगी पेश...विदेश में हैं राहुल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 02:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित मनी लॉड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नोटिस दिया है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय एजेंसी ने कांग्रेस नेताओं को यह नोटिस कुछ दिन पहले जारी किए हैं। सूत्रों का कहना है कि इन दोनों नेताओं से 8 जून को पूछताछ की जा सकती है। इस बीच कांग्रेस ने कहा कि यह मामला जांच एजेंसी ने सात साल पहले ही बंद कर दिया था लेकिन अब इसका इस्तेमाल कांग्रेस नेताओं को डराने तथा परेशान करने के लिए किया जा रहा है।

 

कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले में कहा कि ईडी ने 8 जून को राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोनिया गांधी इस पूछताछ में जरूर शामिल होंगी लेकिन राहुल गांधी फिलहाल विदेश गए हैं। सिंघवी ने कहा कि अगर राहुल गांधी तब तक वापस आ जाएंगे तो वे भी पेश होंगे, वरना ईडी से और वक्त मांगा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हेराल्ड मामला कथित रूप से 2000 करोड़ रुपए की राशि के दुरुपयोग से संबंधित है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News