जहां कभी की चौकीदार की नौकरी, बेटा उसी जगह पिता को मेहमान बनाकर लेकर गया, यूज़र बोले- यादों को संजोने का शानदार तरीका

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 05:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के व्यक्ति ने दिल छू लेने वाली घटना शेयर की है। यहां एक बेटा अपने पिता को खाने के लिए आईटीसी दिल्ली ले गया, जहां 25 साल पहले वे चौकीदार के तौर पर काम करते थे। बताया जा रहा है कि उनके पिता ने 1995 से 2000 तक एक आलीशान होटल में चौकीदार के रूप में काम किया था। 25 साल बाद उनका बेटा आर्यन मिश्रा उन्हें वहां अतिथि के रुप में खाना खाने के लिए लेकर गया।

Son takes father, former watchman, to dinner at ITC New Delhi

बेटे आर्यन मिश्रा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे खुद को एक शौकिया खगोलशास्त्री बताते हैं। उन्होंने भोजन का आनंद लेते हुए अपने माता-पिता के बगल में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर साझा की। मिश्रा की कहानी पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स बेहद खुश हुए और इसे शेयर करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

PunjabKesari

यूज़र्स ने किए कमेंट्स-

एक यूजर ने लिखा, "मैं नहीं जानता कि आप कौन हैं, लेकिन ऐसी खूबसूरत कहानियां पढ़कर/देखकर मेरा दिल खुशी से भर जाता है, मैं आपके और आपके परिवार के लिए बेहद खुश हूं।" दूसरे ने लिखा, "यह एक खूबसूरत इशारा है। आपने इसे संभव बनाया।" कई अन्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा "अपनी उपलब्धि का जश्न मनाने और इन पलों को संजोने का यह एक शानदार तरीका है। अपने माता-पिता का ख्याल रखें।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News