पिता के खिलाफ थाने पहुंचा बेटा, बोला- लॉकडाउन के बावजूद घूम रहे हैं इधर-उधर

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 04:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण पश्चिम दिल्ली में वसंत कुंज इलाके के 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने ‘लॉकडाउन' नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर अपने पिता के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 

 

वसंत कुंज (दक्षिण) पुलिस थाने में बुधवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अभिषेक नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उनके पिता वीरेंद्र सिंह (59) ‘लॉकडाउन' नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और इलाके में इधर-उधर घूम रहे हैं। इतना ही नहीं वह हमारे बार-बार मना करने के बाद भी रोजाना शाम को 8 बजे घर से बाहर निकल जाते हैं। 

 

अभिषेक ने बताया कि पिता को कई बार घर के अन्य सदस्यों ने भी समझाने की कोशिश की लेकिन वह किसी की बात नहीं मानते है। पुलिस ने इस शिकायत पर एक्शन लिया और खुद ही 59 वर्षीय व्यक्ति को समझाने के लिए पहुंच गई। पुलिस के द्वारा उन्हें समझाया गया कि अभी धारा 144 लागू है और लॉकडाउन भी है, ऐसे में किसी को भी बाहर नहीं आना है, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद भी जब शख्स नहीं माना तो बेटे के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर लिख ली गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News