सुशील मोदी का लालू पर तंजः पिता के किए की सजा भुगत रहा है बेटा

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 04:26 PM (IST)

पटनाः आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर खतरे के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का कहना है कि अगर आज तेजस्वी यादव का राजनीतिक सफर खत्म होने की कगार पर खड़ा है तो उसकी वजह उनकी पार्टी नहीं बल्कि उनके पिता है। मोदी ने कहा पिता के भ्रष्टाचार में उनका साथ देने के कारण बेटा फंस चुका है। उन्होने तेजस्वी को सलाह दी कि उन्हें इस्तीफे की बात को अपने मान-सम्मान का सवाल नही बनाना चाहिए।

मोदी के अनुसार अगर लालू प्रसाद ने रेलवे के दो होटल के बदले डिलाइट मार्केटिंग के माध्यम से पटना में 3 एकड़ जमीन ना लेते, तेजस्वी के नाम पर दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 115 करोड़ की संपत्ति ना बनाते, मॉल की मिट्टी को पटना चिड़ियाघर में ना खपाया होता तो तेजस्वी की छवि आज खतरे में ना होती। ऐसे ओर भी कई गैर संपत्ति के मामले है जिनके कारण तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार के मामलों मेें फंस चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News