गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली की सुरक्षा चाक चौबंद, कुछ मेट्रो स्टेशन भी रहेंगे बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 08:59 PM (IST)

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस परेड के दिन शनिवार को सुरक्षा कारणों से दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशन बंद रहेंगे जबकि कुछ स्टेशनों के चुनिंदा गेटों से आवाजाही नहीं होगी। सुरक्षा कारणों से सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग भी बंद रहेगी।

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि येलो लाइन के केन्द्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन शनिवार यानी 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। केन्द्रीय सचिवालय पर यात्री ट्रेन बदल सकेंगे। येलो लाइन के ही पटेल चौक तथा लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर सुबह पौने नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी।

परेड रूट पर आने वाले वायलट लाहन के आईटीओ, दिल्ली गेट, लाल किला और जामा मस्जिद स्टेशन वैसे तो खुले रहेंगे। लेकिन इनके कुछ गेट सेवा शुरू होने से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। इनमें आईटीओ के गेट नंबर 3, 4 और 6, दिल्ली गेट के 1,4 और 5, लाल किला का गेट नंबर 4, और जामा मस्जिद के गेट नंबर 3 और 4 शामिल हैं। सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग 25 जनवरी सुबह 6 बजे से 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News