‘सोशल मीडिया हब’ हमारे दावे पर कोर्ट ने लगाई मुहर- कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 09:16 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि ‘ सोशल मीडिया हब ’ तैयार करने के सरकार के कदम को लेकर उसकी आपत्तियों पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है।

PunjabKesari

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि ‘सोशल मीडिया कम्युनिकेशन हब’ बनाकर लोगों की ‘निगरानी करने का मुद्दा कांगेस ने एक जून को उठाया था और अब देश की शीर्ष अदालत ने भी इस पर मुहर लगा दी है।


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने ‘सोशल मीडिया हब’ के गठन के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्णय पर सख्त रूख अपनाते हुए कल पूछा था कि क्या सरकार लोगों के व्हाट्सएप संदेशों को टैप करके ‘‘निगरानी राज’’ चाहती है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News