26,27, 28 फरवरी बारिश का अलर्ट जारी: UP, हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 08:00 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में पर्यटक फरवरी के महीने में भी बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार (27 फरवरी) से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्के बादल छाने लगेंगे। 28 और 29 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।

किन राज्यों में होगी बारिश?

  • दिल्ली-एनसीआर: सोमवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन मंगलवार से बादल छाने लगेंगे। 28 और 29 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है।
  • उत्तर प्रदेश: मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़ और मुजफ्फरनगर में हल्की बारिश का अनुमान है।
  • हरियाणा: हिसार, रोहतक और करनाल में 26 से 28 फरवरी के बीच बारिश की संभावना।
  • पंजाब: राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
  • मध्य प्रदेश: 26 से 28 फरवरी के बीच भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में हल्की बारिश के आसार।
  • पूर्वोत्तर भारत: मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना।

फरवरी के अंत में सुधरेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 28 फरवरी के बाद मौसम धीरे-धीरे साफ हो जाएगा। हालांकि, अगले कुछ दिनों तक पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का असर जारी रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News