बर्फ से ढके स्कूल, छुट्टियां खत्म होने के बाद भी घरों पर बैठने को विवश बच्चे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 12:41 PM (IST)

श्रीनगर 3  महीनों की सर्दियों की छुट्टियों के बाद सोमवार को कश्मीर घाटी में स्कूल फिर से खुल तो गये पर अभी भी कई स्कूलों के छात्र घर पर बैठने को विवश हैं। इसका कारण है बर्फ से ढकी स्कूल की छत्तें। दूर-दराज के स्कूलों से बर्फ हटाने का काम नहीं किया गया है। इससे शिक्षा विभाग की काम के प्रति अनदेखी भी समझ आ रही है और बच्चों की लाचारगी भी। बारामूला जिले के रफियाबाद में स्कूलों में अभी भी चार से पांच फुट तक बर्फ जमा है। ऐसे में स्कूल जाना कठिन है और बर्फ से ढके स्कूलों में पढऩा भी रिस्की है। बारामूला के साथ ही बडगाम में भी स्कूलों की यही हालत है।


एक शिक्षक ने बताया कि बडगाम के खान साहिब क्षेत्र में मजूदरों की मद्द से बर्फ से कई फुट गहरा रास्ता खुदवाया गया है ताकि बच्चे और स्टाफ स्कूल पहुंच सकें पर यह रिस्की रहता है। उन्होंने संबंधित विभाग से इस मामले में फौरन कदम उठाने को कहा है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News