रामबन के त्रिगाम में हिमस्खलन, बच्ची समेत दबे 4 लोग, 2 की मौके पर ही मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 11:06 AM (IST)


रामबन: त्रिगाम के रैवन्यू गांव में हिमस्खलन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य अभी भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्कयू ऑपरेशन चलाया गया है। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद रफीक पुत्र गुलाम कादिर और सुमरिना पुत्री मुख्तयार अहमद के तौर पर हुई है।

PunjabKesari


जानकारी के अनुसार यह लोग अपने घर की तरफ जा रहे थे कि तभी गांव के रास्ते में हिमस्खलन का शिकार हो गये। हादसा दोपहर करीब तीन बजे का है। लापता लोगों में 30 वर्षीय फातिहा बेगम पत्नी सुर्ख अहमद और तेजा बेगम पत्नी मरगूब शामिल हैं। ये सभी रैवन्यू गांव त्रिगाम के रहने वाले हैं। जिस जगह हादसा हुआ है वो रामबन से करीब पचास किलोमीटर दूर है। तहसीलदार और एसएचओ मौके पर पहुंच गये हैं और बचाव दल लापता लोगों को पता लगाने में जुटा है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News