ममता पर स्मृति ईरानी का वार, लोगों से पूछा- क्या 80 साल की मां को पीटने वाली ''बेटी'' को देंगे वोट

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए मतदान 27 मार्च को है और राज्य में सियासी पारा इन दिनों काफी गर्माया हुआ है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई केंद्रीय योजनाओं का झूठा श्रेय लेते हुए तस्वीरें खिंचवाती हैं और उन्हें पोस्टरों पर लगवाती हैं, साथ ही कहा कि क्या राज्य की जनता ‘‘ऐसी बेटी'' को वोट देगी जिसने माताओं और आमजन के खिलाफ हिंसा करवाई। तृणमूल कांग्रेस के चुनावी नारे ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी' पर निशाना साधते हुए ईरानी ने हैरानी जताई कि क्या लोग ऐसा शासन फिर से चाहेंगे जो राज्य के लोगों के खिलाफ राजनीतिक हिंसा को अंजाम देता हो।

 

स्मृति ने कहा कि क्या लोग ऐसी बेटी को वोट देंगे जिन्होंने 80 वर्षीय मां पर क्रूरता की? क्या आप ऐसी बेटी के लिए वोट करेंगे जो (जिसकी पार्टी ने) भाजपा कार्यकर्त्ताओं को फांसी पर लटकाती हो?'' ईरानी ने कहा, ‘‘राज्य के लोग ‘असल परिवर्तन' का इंतजार कर रहे हैं।'' भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। अधिकारी के नामांकन दाखिल करने से पहले हुई रैली में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्मृति ईरानी ने भी शिरकत की। तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए ईरानी ने कहा कि पीएम-किसान योजना जैसी केंद्र सरकार की योजनाएं राज्य के गरीबों तक नहीं पहुंच पाईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News