स्मृति ईरानी बोलीं, पीएम मोदी के डर से एक हुए विपक्षी नेता

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 06:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः विपक्षी पार्टियों की कोलकाता में हाल में हुई रैली पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा  कि जो नेता जीवनभर एक दूसरे का विरोध करते रहे वे "निजी हितों" को पूरा करने और नरेंद्र मोदी के डर से एक साथ आ गए हैं।

ईरानी ने यहां भाजपा की गणतंत्र बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा, पश्चिम बंगाल ने अनोखी स्थिति देखी जहां लोग (विपक्षी नेता) रानीतिक मंच पर एक साथ आए। उनका जनता के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, विपक्षी नेता नरेंद्र मोदी के डर से एक साथ आए हैं। वे अपने निजी हितों को पूरा करने के लिए एक साथ आए हैं। उन्होंने जिंदगी भर एक दूसरे का विरोध किया। लेकिन नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा को रोकने के लिए वे एक साथ आए हैं।

ईरानी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की कोशिश करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मजाक बनाया। उन्होंने कहा कि ममता को कांग्रेस में रहने के दौरान परेशान किया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News