स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, पूछा- ''आयुष्मान भारत'' योजना का विरोध क्यों?

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 06:20 PM (IST)

जयनगरः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल को पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में अधिक फंड दिया है। ईरानी ने दक्षिणी 24 परगना जिले में एक रैली में कहा कि संप्रग सरकार ने राज्य को एक लाख करोड़ रुपये दिये जबकि मोदी सरकार ने 14 वें वित्त आयोग के तहत राज्य को 2.80 लाख करोड़ रुपये दिये।
PunjabKesari
वरिष्ठ भाजपा नेता ने केंद्र की स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ को अस्वीकार करने को लेकर भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता पर प्रहार किया। उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी से पूछिए कि वह ‘आयुष्मान भारत’ स्वास्थ्य योजना के विरुद्ध क्यों हैं जिसके तहत राज्य के गरीब लोग इलाज के लिए 5 लाख रुपये प्रति परिवार का लाभ उठा सकते हैं।’’
PunjabKesari
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में अन्य केंद्रीय योजनाओं के अलावा जनधन योजना से 2.26 लाख लोग लाभान्वित हुए। उन्होंने केंद्र के प्रति ‘आभारी नहीं होने को लेकर’ उनकी निंदा की।  ईरानी ने गठबंधन की कोशिश करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी की निंदा की जबकि इन दलों ने उन्हें : ममता : सत्ता में आने में सहयोग नहीं किया था। उन्होंने कहा, ‘‘अब आप कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने का सपना देख रही हैं।’’
PunjabKesari
स्मृति ईरानी ने कहा कि राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, माकपा का उत्पीडऩ सहा है और उन्होंने लोगों से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार की निंदा की और बनर्जी पर जानबूझकर लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के कार्यक्रमों को रोकने का आरोप लगाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News