पानी का सुचारू प्रवाह सरकार की प्राथमिकता

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 06:59 PM (IST)


चंडीगढ़, 17 मार्च - (अर्चना सेठी) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरस्वती नदी के किनारों को ऊँचा उठाने और आस-पास के रिहायशी इलाकों में बाढ़ के पानी को रोकने के लिए सरकार कदम उठा रही है। पानी का सुचारू प्रवाह सरकार की प्राथमिकता है। यदि कहीं पानी के प्रवाह में बाधा आ रही है, तो उसकी जांच करवा कर उसे ठीक किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के दौरान कुरूक्षेत्र जी.टी रोड से झांसा तक सरस्वती नदी पर निर्मित पुलों की संख्या, रिहायशी इलाकों में पानी भरने के संबंध में लगाए गए प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे।

 मनोहर लाल ने कहा कि सरस्वती नदी पर जी.टी रोड, कुरुक्षेत्र से झांसा रोड तक बने पुलों में से अधिकतर पुल अवैध हैं। 8 पुल तो वर्ष 2010 से पहले के बने हुए हैं। एक पुल तो वर्ष 2014-15 में बना। यह पुल ग्रामीणों की मांग पर ही बनाये गए थे। लेकिन अब कहीं यदि पानी के प्रवाह में बाधा आ रही है और क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसे ठीक किया जाएगा और ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों की मांगों को भी ध्यान में रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News